
बागेश्वर(आरएनएस)। कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोपड़ा के जगडीला के पास मंगलवार की सुबह एक केमू बस और पिकअप में आमन-सामने भिड़ंत हो गई। वाहन भिड़ते ही बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा देने कपकोट जा रहे थे। चालक-परिचालक और बस में बैठे यात्रियों ने बच्चों को संभाला और दूसरे वाहन से कपकोट भेजा। इस हादसे में किसी को किसी कोई चोट नहीं पहुंची है। बस शामा हल्द्वानी जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केमू बस शामा लीती से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी। बस में 13 स्कूली बच्चों के अलावा 14 अन्य यात्री सवार थे। स्कूली बच्चे छात्रवृत्ति परीक्षा देने के लिए कपकोट जा रहे थे। पिकअप चार नेपाली मजदूरों को लेकर शामा की ओर जा रही थी। झोपड़ा के पास दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक व परिचालक ने जब सभी यात्रियों को सुरक्षित देखा तो उन्होंने राहत की सांस ली। पिकअप में भी कोई घायल नहीं हुआ। बाद में दोनों वाहनों के चालक एक दूसरे की गलती बताते हुए वाहनों से उतर गए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को अन्य वाहन से परीक्षा के लिए भेजा। सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं सौंपी है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।


