
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विजयपुर तोक धनखल, द्वाराहाट पहुंचकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के भाई राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि राम दत्त से उनका व्यक्तिगत स्नेह संबंध था और उनका निधन अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी भेंट होती थी, राम दत्त स्नेहपूर्ण और मुस्कुराते हुए आत्मीयता से मिलते थे। उनके देहावसान का समाचार व्यथित करने वाला है। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

