
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा के पांचों मंडलों के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले बूंखाल मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौड़ी के थलीसैंण विकासखंड के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर में लगने वाला बूंखाल मेला लोगों की आस्था, विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है। जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बताया कि इस बार मेले में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से मेले को दिव्य और भव्य बनाने में सहयोग करने की अपील की। डॉ.रावत ने कहा कि कंडारस्यू पेयजल योजना का पानी अगले तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं डूंगरीपंथ-खेड़ाखाल मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को प्रत्येक मंडल के अंतर्गत सभी बूथों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन भी जरूरतमंद परिवार को आवास, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड लंबित रह गये उन्हें पूर्ण सहयोग देने को कहा है। मौके पर जिला महामंत्री गणेश भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, खिर्सू मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला, थलीसैंण मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी आदि मौजूद थे।

