


रुद्रपुर(आरएनएस)। ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक और उसकी मंगेतर से 1.93 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिरौलीकलां निवासी नजफ पुत्र कदीर खान ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मंगेतर अपने लिए ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का जॉब सर्च कर रही थी। तीन नवंबर को लक्ष्मी कुमारी नाम की युवती ने स्वयं को कॉरपोरेट ऑफिस का एचआर असिस्टेंट बताते हुए मंगेतर से संपर्क किया। मंगेतर ने उससे बात की और जॉब के लिए सहमति दे दी। इसके बाद लक्ष्मी कुमारी के बताए गए वेबसाइट पर ऑनलाइन काम शुरू कर दिया। वहीं मंगेतर ने उसका बैंक अकाउंट दिया था। मंगेतर को कुछ टास्क पूरे करने पर 310 रुपये मिले और फिर अन्य टास्क में 800 की एवज में एक हजार रुपये मिले। इसके बाद मंगेतर का भरोसा बढ़ गया। युवक ने बताया कि इसके बाद साइबर ठगों ने अधिक लाभ का झांसे में देकर उसके व उसकी मंगेतर के बैंक अकाउंट से दो दिन में कुल 1.93 लाख ठगे रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

