
रुद्रपुर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर युवक के क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से एक लाख 72 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। योगेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी विकास कॉलोनी वार्ड-16 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 15 दिसबंर 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। आरोप है कि उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कह कर योगेश के मोबाइल पर लिंक भेज दिया। योगेश ने झांसे में आकर लिंक का क्लिक कर दिया। जिसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। आरोपी ने योगेश के क्रेडिट कार्ड से 67 हजार और अकाउंट से 1 लाख 5 हजार रुपये कुल 1 लाख 72 हजार रुपये निकाल लिए। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।



