
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने रविवार को रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा का दौरा किया। कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज के साथ उन्होंने आगामी 19 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में स्वामी विवेकानन्द और रामकृष्ण कुटीर से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन, कुटीर में स्थापित संग्रहालय के उद्घाटन तथा शिवानन्द हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज के आमंत्रण पर कुलपति प्रोफेसर बिष्ट ने विश्वविद्यालय और कुटीर के बीच होने वाले सहयोगात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि विवेकानन्द और रामकृष्ण परंपरा की शिक्षाएँ आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं और ऐसे आयोजन युवाओं में आध्यात्मिक चेतना को प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर कुटीर के अर्पण महाराज, स्वामी विवेकानन्द-महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ अध्ययन केंद्र के संयोजक डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया तथा सह-संयोजक डॉ. ललित चंद्र जोशी उपस्थित रहे।







