
उत्तरकाशी(आरएनएस)। विकास खण्ड के हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट क्षेत्र के बलावट गांव में हाई वोल्टेज बिजली से लोगों के लाखों के उपकरण फूंक गये। जिससे लोगों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। बलावट गांव निवासी प्रमोद सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत वोल्टेज कम जादा आ रहा था। अचानक हाई वोल्टेज होने से घर में लगे गिजर, मिक्सी, इन्डेक्शन, वाशिंग मशीन आदि उपकरण फूंक गये हैं। जिनके फूंकने से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं प्रमोद सिंह रावत ने 1912 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। प्रमोद ने बताया कि वैसे तो बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होती है, जब कभी आ जाये तो कम ज्यादा वोल्टेज से परेशान हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से हाई वोल्टेज से लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता विद्युत को लिखित रूप से पत्र दिया कि नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए। विभाग के अवर अभियंता गौरव नाथ ने बताया कि संज्ञान में मामला नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कर नुकसान का आंकलन किया जायेगा। हाई वोल्टेज होने का कारण पता किया जायेगा।



