09/02/2021
अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रही भाजपा: रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहां की चमोली जिले में आई आपदा बहुत दुखदाई है एवं इस पर वह खेद प्रकट करते हैं परंतु वहां चल रहे सर्च ऑपरेशन में बीजेपी के नेता बहुतायत में पहुंचकर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सर्च ऑपरेशन को बाधित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस समय प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए ना कि वहां जाकर उसमें कोई बाधा डालनी चाहिए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता वहां पहुंच रहे हैं जिससे शासन प्रशासन उनकी आवभगत में लगने के कारण सर्च ऑपरेशन बाधित हो रहा है जिससे उत्तराखंड का नुकसान तय है। उन्होंने निवेदन किया की आपदा स्थल पर कम से कम लोग पहुंचे जिससे सर्च ऑपरेशन बाधित ना हो सके।