
रुद्रपुर(आरएनएस)। शुक्रवार को ओडिशा की रहने वाली युवती के हत्यारोपी युवक अमित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। जबकि आरोपी सुमित पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को छापामारी कर रही है। उधर, युवती के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रुद्रपुर के श्मशान घाट में किया गया। बीते मंगलवार को लालपुर में आरोपी अमित ने अपने मकान में किराये पर रहने वाली ओडिशा की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। युवती के विरोध करने पर अमित ने उसकी चादर से गला दबा कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह अपने भाई सुमित के साथ शव को चादर में बांध कर लालपुर की बडौर नदी में फेंक आया था। युवती के मोबाइल फोन नहीं उठने पर बुधवार को उसका भाई नोएडा से लालपुर पहुंचा। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अमित और सुमित के खिलाफ केस दर्ज किया था। बीते गुरुवार पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर शव का बरामद कर लिया था। बुधवार सायं युवती के पिता ओडिशा से रुद्रपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवती का शव उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। पिता ने स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से युवती का रुद्रपुर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। समाजसेवी ललित बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह युवती के पिता अस्थियां लेकर ब्रजघाट के लिए रवाना हो गए। वहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे।



