
देहरादून। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक गलोगी धार के पास अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलने पर चौकी कोल्हुखेत और थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायल युवक को खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि पिता-पुत्र देहरादून से मसूरी पुताई का काम करने जा रहे थे। हादसे में पीछे बैठा युवक खाई की पहाड़ी में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान असवाक अहमद (40 वर्ष), पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोईवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई है। हादसे में उनका पुत्र फैजान अहमद (14 वर्ष) घायल हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।



