
रुद्रपुर(आरएनएस)। ओडिशा से लालपुर की एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप करने आई युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के ममेरे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर मकान मालिक के पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर युवती का शव बड़ौर नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मूल बिहार हाल जेकेपुर, रायगढ़ (ओडिशा) निवासी 23 वर्षीय सृष्टि शर्मा पुत्री रविशंकर शर्मा छह माह पहले लालपुर स्थित एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप करने आई थी। वह लालपुर में भारतीय स्कूल के पास कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रहती थी।
मंगलवार को उसकी इंटर्नशिप पूरी होने के बाद वह अपना प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज लेने के लिए दोपहर करीब ढाई बजे कमरे पर लौटी थी। सृष्टि के ममेरे भाई अमृत शर्मा निवासी गौर सिटी नोएडा ने बताया कि ढाई बजे के बाद से सृष्टि का मोबाइल बंद आ रहा था। बुधवार को उसकी दिल्ली से इंदौर की ट्रेन थी, जिससे परिजन चिंतित हो गए। इस पर अमृत अपने मित्रों सूरज कुमार और मनीष के साथ बुधवार शाम लालपुर पहुंचा। कमरे पर सृष्टि नहीं मिली। मकान मालिक की पत्नी सरोज सिंह अस्पताल में भर्ती थीं और मकान मालिक घर पर नहीं थे। घर पर मौजूद उनके पुत्र अमित सिंह ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। संदेह होने पर अमृत और उसके साथियों ने पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें मंगलवार रात करीब 12 बजे अमित एक अन्य युवक के साथ बाइक पर चादर में लिपटी कोई भारी वस्तु ले जाता दिखा। अमृत ने पुलिस को तहरीर देकर अमित और उसके भाई सुमित पर हत्या का शक जताया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर सृष्टि का शव लालपुर श्मशान घाट के पीछे बड़ौर नदी से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



