
अल्मोड़ा। पैलैग फाउंडेशन द्वारा जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) अल्मोड़ा के सहयोग से 21 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत भवन मटकन्या, ब्लॉक धौलादेवी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी, ग्राम प्रधान मटकन्या रेखा, जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा की सहायक प्रबंधक तरन्नुम, पैलैग फाउंडेशन की प्रतिनिधि और मास्टर ट्रेनर पांडे ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन ग्रामीण युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार का सशक्त माध्यम बन सकता है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं। पैलैग फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीक, छत्तों के रखरखाव और शहद उत्पादन के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी देगा। संस्था की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के प्रति रुचि दिखाई।




