
अल्मोड़ा। भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजनाओं के तहत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इन उपकरणों के वितरण से पहले पात्र लाभार्थियों के परीक्षण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र पांडे ने बताया कि एल्मिको संस्था के माध्यम से इन परीक्षण शिविरों का आयोजन विकासखण्डवार किया जाएगा। 10 नवम्बर को विकासखण्ड सल्ट और हवालबाग में, 11 नवम्बर को स्याल्दे और भैसियाछाना में, 12 नवम्बर को भिकियासैंण और धौलादेवी में, 13 नवम्बर को चौखुटिया और लमगड़ा में, 14 नवम्बर को द्वाराहाट के विकासखण्ड सभागार और ताकुला के सामुदायिक केन्द्र में, जबकि 15 नवम्बर को ताकुला के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सोमेश्वर और ताड़ीखेत के विकासखण्ड सभागार में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लाभ पाने के लिए व्यक्ति का भारत का वरिष्ठ नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसकी मासिक आय सभी स्रोतों से 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। इसी प्रकार एडिप योजना के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र या यूडीआईडी कार्ड आवश्यक हैं तथा लाभार्थी की मासिक आय 22 हजार 500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैलेन्द्र पांडे ने यह भी बताया कि जिन व्यक्तियों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त किया है, वे इन योजनाओं के लाभ के पात्र नहीं होंगे।



