
अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों संकुल संसाधन केन्द्रों में अस्पष्ट तिथि वाले दूध पाउडर की सप्लाई होने की खबर मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने इसकी जांच हेतु समिति गठित की थी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी, सदर की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया था, जिसने संकुल संसाधन केन्द्रों में पहुँचे अस्पष्ट तिथि वाले दूध पाउडर की जांच की। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत वितरित होने वाले इस दूध पाउडर के विषय में समाचार प्रकाशित होने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जांच हेतु आदेश जारी किए गए थे। उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में गठित समिति में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गोविंद प्रसाद, खाद्य संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार तथा जीएम आँचल डेयरी पुष्कर सिंह नगरकोटी सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति द्वारा गत दिवस बैठक करते हुए प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि कुछ केन्द्रों में प्राप्त दूध पाउडर की उपयोग तिथि निकट थी, जिसके उपरांत नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेजे गए हैं। बैठक में जीएम आंचल डेरी पुष्कर सिंह नगरकोटी द्वारा बताया गया कि उक्त अस्पष्ट तिथि वाले दूध पैकेट को पूरी तरह से संकुल संसाधन केंद्रों से रिकॉल करवा कर यूसीडीएफ दुग्ध पाउडर निर्माण इकाई रुद्रपुर को प्रेषित कर दिया गया है। खाद्य संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्राइमरी पाठशाला स्यालीधार से उक्त दूध के एक किलोग्राम तथा 500 ग्राम के ओरिजिनल शील्ड पैकेट का नमूना जांच लेकर राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषण शाला रुद्रपुर को जांच हेतु भेज दिया गया है। जांच समिति के अध्यक्ष उप जिला अधिकारी संजय कुमार ने जीएम आंचल डेरी को निर्देशित किया कि वह भविष्य में उक्त दूध पदार्थ को अपने स्टोर से वितरण से पहले संपूर्ण लेवल की जांच करते हुए फ़िफो का रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधीन समस्त आंगनवाड़ी एवं प्राप्ति केन्द्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें कि किसी भी खाद्य सामग्री की प्राप्ति से पूर्व उसकी लेबलिंग एवं उपयोग तिथि की सावधानीपूर्वक जांच की जाए और उसका रिकॉर्ड रखा जाए।



