
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में बैकुंठ चर्तुदशी के मौके पर देव दीपावली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है। मंदिर में देव दीपावली में करीब 151 दीप जलाकर चारों ओर से रोशन किया गया। इस दौरान कई नि:सन्तान दम्पति रातभर हाथों में दीप जलाकर संतान प्राप्ति की कामना करेंगे। जबकि कीर्तन मंडलियों के कीर्तन भजनों की धूम रहेगी। हर साल की तरह इस बार भी बैकुंड चतुर्थदशी के अवसर पर कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली का शुभारंभ ठीक सांय सात बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मंदिर में करीब 151 दीप जलाकर मंदिर को चारों ओर से रोशन किया गया। रुद्रप्रयाग व चमोली जिले की स्वांरी ग्वांस, फलासी, पिल्लू, मणिगुह समेत विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडलियों ने मंदिर में पहुंचकर अपनी भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। ठीक नौ बजे प्रथम पहर की आरती से भगवान विष्णु की महिमा सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान किया जाएगा। दूसरे पहर की आरती में भगवान शंकर, तृसरे पहर की आरती में भगवती भवानी तथा चौथे पहर में भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। नि:सन्तान दम्पति भी रातभर हाथों में दीप जलाकर पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए व्रत रखेंगे। बुधवार को कार्तिक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक व आरती एवं हवन किया जाएगा। अंत में सभी भक्तों ने पूर्णाहुति के साथ देव दीपावली का समापन किया जाएगा। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी ने बताया कि देव दीपावली को लेकर मंदिर में भकतों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। मंदिर को लगभग 151 दीपकों से रोशन किया जाएगा। मंदिर में कीर्तन मंडलियों के साथ ही लोक गायक सुरेन्द्र रावत अपनी कीर्तन भजनों की प्रस्तुति देंगे। बताया कि बुधवार को पूजा अर्चना एवं हवन के बाद देव दीपावली का समापन होगा। बताया कि बुधवार को ग्वांस गांव के पांडव भी मंदिर में स्नान के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मंदिर पहुंचकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, उत्तम राज, हरि प्रसाद भटट, सुधीर नौटियाल, बलराम नेगी, लक्ष्मण सिंह, सुरजी देवी समेम बडी संख्या में लोग मौजूद थे।




