
अल्मोड़ा। मंगलूर (भारत) में आयोजित सीनियर इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मंगलूर के उर्वा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बी. एस. मनकोटी के अनुसार, ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार तेलंगाना की मनीषा के साथ बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के भव्या छाबड़ा और वी. टोप्पो की जोड़ी को 21-19, 21-5 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने आयुश मखीजा और लिकिता श्रीवास्तव की भारतीय जोड़ी को 22-20, 21-17 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में ध्रुव और मनीषा ने थाईलैंड के थानविन मोड़े और एन. तुंगकुशाटन की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 18-21, 21-18, 22-20 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार सावनी वालेकर के साथ क्वार्टर फाइनल में भारत की निशा एम. करिअप्पा और अगधा अरविंदा पाई की जोड़ी को 21-17, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में अदिति और सावनी की जोड़ी को थाईलैंड की एच. मिजाद और एन. तुंगकुशाटन से 21-19, 21-7 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
ध्रुव रावत और अदिति भट्ट के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक सहित उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों, कोच डी. के. सेन, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन राम अवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोन, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी. के. जोशी, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचौरा, जिला खेल अधिकारी मनीषी और अरुण बंग्याल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है और दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।



