
अल्मोड़ा। चौखुटिया में चल रहे स्वास्थ्य आंदोलन के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सक्रिय है। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में सात एमबीबीएस चिकित्सक, एक चिकित्सा अधीक्षक और एक दंत शल्य चिकित्सक सहित कुल नौ डॉक्टर कार्यरत हैं। सचिव, स्वास्थ्य के निर्देशानुसार अब गाइनी और बाल रोग विशेषज्ञ सप्ताह में तीन दिन—मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार—को सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र को 30 से बढ़ाकर 60 शैय्या का करने का शासनादेश जारी किया गया है। साथ ही अस्पताल में दस नए बेड, एक नई ईसीजी मशीन और नई एम्बुलेंस दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्र तिवारी ने कहा कि अक्टूबर माह में 1,689 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें केवल 13 केस रेफर हुए, जबकि अप्रैल से अब तक 20,615 मरीजों में से मात्र 117 को उच्च केंद्र भेजा गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है और टेली-परामर्श सुविधा के लिए एम्स ऋषिकेश से संपर्क स्थापित किया गया है। चंदन डायग्नोस्टिक के माध्यम से निशुल्क जांच हो रही हैं और डिजिटल एक्सरे मशीन जल्द उपलब्ध होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। समस्त स्टाफ पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।





