
अल्मोड़ा। थाना लमगड़ा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए क्षेत्र में भटक रहे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उसके परिजनों से मिलाया। बुधवार को चौकी प्रभारी मोरनौला, थाना लमगड़ा नरेश कोहली को सूचना मिली कि खरसौणा गांव में एक अनजान युवक घूम रहा है। सूचना पर हेड कांस्टेबल त्रिलोकनाथ गोस्वामी और कांस्टेबल धर्मेन्द्र मेहता मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हुआ। काफी देर तक बातचीत करने के बाद युवक ने बताया कि वह डीडीहाट क्षेत्र का निवासी है। थाना लमगड़ा पुलिस टीम ने कोतवाली डीडीहाट से संपर्क कर आस-पास के गांवों और ग्राम प्रधानों से जानकारी जुटाई। लगातार प्रयासों के बाद युवक के गांव और परिजनों का पता चल सका। पुलिस ने युवक की मां, मौसा और बहन से संपर्क किया, जिन्होंने युवक को पहचान लिया। परिजनों ने बताया कि वे उसे उपचार के लिए हल्द्वानी लाए थे, लेकिन वह तीन दिन पहले बिना बताए वहां से चला गया था। वे तब से उसकी खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को युवक के परिजन चौकी मोरनौला पहुंचे, जहां पुलिस ने युवक को सकुशल उन्हें सौंप दिया। अपने बेटे को सुरक्षित देखकर मां की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े। परिजनों ने लमगड़ा पुलिस टीम के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।





