
नई टिहरी(आरएनएस)। जाखणीधार ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए पांच दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण का हुआ। प्रशिक्षण में सदस्यों को पंचायत राज अधिनियम, सतत विकास लक्ष्य के नौ थीम, क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका, समितियों के गठन, योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट, निगरानी की जानकारी दी। ब्लॉक सभागार टिपरी में उत्तराखंड पंचायती राज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अक्तूबर से शुरू हुई पांच दिवसीय अभिमुखीकरण क्षमता विकास प्रशिक्षण का ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल ने समापन किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत केआर रतूड़ी ने पंचायती राज व्यवस्था, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, जिला योजना, बजट बनाने, मनरेगा, जल संरक्षण, टाइड, अनटाइड फंड, राज्य वित्त और 15वें वित्त की जानकारी दी। पूर्ति निरीक्षक योगेंद्र परमार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय, मध्याह्न भोजन समेत अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बीडीओ रोशन लाल, ज्येष्ठ प्रमुख त्रिलोक बिष्ट, कनिष्ठ उप प्रमुख कीर्ति पंवार, एबीडीओ दिग्विजय सिंह, वीर सिंह पंवार, दयाल सिंह नेगी, अंकित कोठियाल, रणवीर राणा, विनोद सेमवाल, बलवीर रावत, त्रिलोक नेगी, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
 






