
देहरादून(आरएनएस)। अशासकीय वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन शिक्षक संघ ने अनुदान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ की ओर से राज्य भर के वित्त विहीन अशासकीय स्कूलों की बैठक 26 अक्तूबर को हरिद्वार में बुलाई गई है। रविवार को दून में हुई बैठक में संघ ने वित्त विहीन स्कूलों की बदहाली पर चिंता व्यक्त की। दून मॉर्डन स्कूल तुंतोवाला में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गुंसाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों को अनुदान नहीं मिलने पर चिंता जताई गई। संघ ने कहा कि इस संबंध में वार्ता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से छह महीने पहले समय मांगा गया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
कहा कि वित्त विहीन स्कूलों के साथ सरकार का रवैया सकारात्मक रवैया नहीं है। बैठक में 2017 में अनुदान खत्म करने को लेकर जारी शासनादेश को पूरी तरह निरस्त करने की मांग की गई। तय किया गया कि संघ की अगली बैठक 26 अक्तूबर को हरिद्वार में होगी, इसमें रणनीति तय कर आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। बैठक का संचालन दून मॉर्डन स्कूल के प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह कोली ने किया। बैठक में प्रांतीय महामंत्री अरविंद सिंह रौथाण, प्रदीप कुमार, यशवीर सिंह, आशीष कुमार, महादेव मैठाणी, संदीप कुमार, अरविंद सकलानी, सोमदत्त दुआ, विनोद कुमार, रजनीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।