
अल्मोड़ा। विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सोमवार, 6 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते यह व्यवस्था सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
बिजली आपूर्ति बंद रहने से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र सहित लमगड़ा, दन्या, जैंती, हवालबाग, कोसी, कोसी बाजार, जागेश्वर, सोमेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलादेवी, भैसियाछाना, सेराघाट, बाड़ेछीना और धौलछीना क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें और विद्युत उपकरणों का उपयोग करने से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या नुकसान से बचा जा सके।