
अल्मोड़ा। धौलछीना-दियारी मोटर मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा रेफर किया गया। प्रथम दृष्टया घटना का कारण वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे दियारी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह अपनी मैक्स (संख्या यूके 01 टीए 1185) लेकर अल्मोड़ा से घर लौटे थे। घर के पास वाहन को बैक करते समय अचानक तीव्र ढलान में गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में गांव के ही मोहित सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह भी सवार था। हादसे में मोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला गया और धौलछीना अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। मृतक मोहित सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसका छोटा भाई हाल ही में अग्निवीर में भर्ती हुआ है, जबकि पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। मोहित अपनी मां और दादी की देखभाल के लिए गांव में रह गया था। दरोगा जगदीश प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है।