
अल्मोड़ा(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ‘ऑपरेशन भल छौ’ और ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ के तहत अपने-अपने क्षेत्र में एकल बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानें और हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को क्षेत्र के एकल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की। पुलिस कर्मियों ने उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना। उन्हें आश्वस्त किया गया कि दन्या पुलिस हर परिस्थिति में सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। पुलिस टीम ने बुजुर्गों को बीट अधिकारी और बीट प्रभारी के संपर्क नंबर, थाना दन्या का नंबर और हेल्पलाइन नंबर 112 उपलब्ध कराए। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता पड़ने पर वे निःसंकोच इन नंबरों पर संपर्क करें। पुलिस की इस पहल से प्रसन्न होकर बुजुर्गों ने दन्या पुलिस की सराहना की और आभार व्यक्त किया।