
काशीपुर(आरएनएस)। बुधवार को केलाखेड़ा में स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम ने निजी अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में कोई पंजीकृत चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ नहीं मिला। अन्य कई अनियमिताएं भी मिलीं। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल को सील कर दिया। उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ केलाखेड़ा के सरकड़ी मोड पर स्थित हिंद अस्पताल में छापेमारी की। टीम को अस्पताल में चिकित्सक और प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं मिले। इतना ही नहीं अस्पताल के संचालक पूरे दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद एसडीएम अमृता शर्मा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने हिंद अस्पताल को सील कर दिया। सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन संचालक द्वारा दिखाया गया, लेकिन अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए और अस्पताल में कोई भी पंजीकृत चिकित्सक और प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद नहीं था। कई अन्य अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया ।