
चमोली(आरएनएस)। स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं समाज कल्याण विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी गैरसैंण में आयोजित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में कुल जरूरतमंदों की निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि जनता का निशुल्क उपचार कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य शिविर में 1033 जरूरतमंदों को मल्टी स्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर में लाभांवित किया गया। शिविर में बाल रोग 67, सर्जरी रोग 73, हड्डी रोग 180, ईएनटी 46, नेत्र रोग 137, दंत रोग 63, फिजिशियन 152, महिला रोग 105 व जनरल फिजिशियन 210 तथा 78 मरीजों का एक्सरे व 176 मरीजों की खून एवं शुगर की जांच की गयी। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विधा से भी उपचार, 20 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने व 102 टीकाकरण व भी किया गया । इस अवसर पर प्रमुख दुर्गा रावत, नपंअ मोहन भंडारी, दर्जाधारी रामचंद्र गौड़, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वैष्णव कृष्णा, सीएचसी गैरसैंण के अधीक्षक डॉ. एएस रावत, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, पूर्व प्रमुख जानकी रावत,संजय रावत,महावीर रावत ,डॉ. विकास, डॉ.रिया सैनी, डॉ.प्रियंका, डॉ. सतेन्द्र,डॉ. भानू ,डॉ. अनुराग,डॉ. विनोद, डॉ.भारती,डॉ.मनदीप, डॉ.राजेश, डॉ.महीमा व डॉ. वरुण आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।