पेपर लीक मामले में कांग्रेस का पौड़ी में प्रदर्शन

पेपर लीक मामले में कांग्रेस का पौड़ी में प्रदर्शन

पौड़ी(आरएनएस)। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने पौड़ी में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस दौरान प्रदेश सरकार और सीएम के विरोध में नारेबाजी की और पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी ने कहा कि सरकार लगातार प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं के साथ छलावा कर रही है। एक तरफ युवाओं को रोजगार देने की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ पेपर लीक हो रहे हैं। वहीं जिलाध्यक्ष यूवा कांग्रेस मोहित सिंह ने कहा कि नकलविरोधी कानून बनने से पेपर लीक होने नहीं रुके है। यह कानून प्रदेश में नाममात्र का रह गया है। इसमौके पर पार्टी के नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, दिेनेश कोहली, अनूप सिंह, श्रीकांत, कुलदीप रावत आदि भी मौजूद रहे। बीते 17 सितंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव के बाद सीएम ने वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन बिंदुओं पर एक हफ्ते के अंदर उच्च स्तरीय वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था। जिसमें विभागीय प्रधानाचार्य भर्ती निरस्त करने संबंधी बिंदु मुख्य रूप से था। लेकिन अगले ही दिन लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी गई । जिससे शिक्षकों में और भी आक्रोश बढ़ गया है। कहा कि आंदोलन को और गति देने के लिए भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी भवान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

शेयर करें..