848 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल पुलिस ने सोमवार देररात एक युवक को 848 ग्राम अफीम के साथ दबोच लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 550 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने गांव में अफीम इकट्ठा की थी और बहन की शादी के लिए रुपये जुटाने के मकसद से हरिद्वार लाया था। पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक धनराम शर्मा पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। देर रात पुलिस टीम श्रीयंत्र पुल से बैरागी कैंप की ओर जा रही थी। इसी दौरान वन विभाग वाटिका चौकी के पास एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बैग से कुछ निकालकर फेंकने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

शेयर करें..