
अल्मोड़ा। बिनसर क्षेत्र के गैराड़ ग्वेल देवता मंदिर में रविवार को निर्माण कार्य कर रहा एक मजदूर छत से गिरकर मौत का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार भेटुली निवासी 37 वर्षीय नीरज पिलख्वाल, पुत्र डूंगर सिंह, मंदिर परिसर में अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने उसे निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अल्मोड़ा रेफर कर दिया। ताकुला से 108 एंबुलेंस के जरिए उसे बेस अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नीरज पिलख्वाल अपने परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा दस वर्ष का है, जबकि छोटे बेटे की उम्र महज एक वर्ष है।