ससुराल वालों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, महिला हेल्पलाइन में लगाई गुहार

हरिद्वार(आरएनएस)।   ज्वालापुर की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर मारपीट, गाली-गलौज और दहेज मांगने का आरोप लगाया है। विवाहिता का कहना है कि महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के दौरान उसका पति से समझौता कराया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने दोबारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौहल्ला शरीफ नगर तेलियान ज्वालापुर निवासी योगिता पत्नी कपिल ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत कर बताया कि 20 मई 2025 को उसकी काउंसलिंग के दौरान पति कपिल से समझौता कराया गया था। समझौते के तहत तय हुआ था कि पति और ससुरालजन अब आगे उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना नहीं देंगे। इसके बाद 25 मई को उसे ससुराल भेज दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने के चार-पांच दिन बाद ही ससुराल वालों ने फिर मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।

शेयर करें..