
चमोली(आरएनएस)। नारायणबगड़ क्षेत्र में रविवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण नारायणबगड़ स्टेशन में दो दुकानें टूट गई हैं और कई दुकानों में भारी दरारें आने से व्यापारी दहशत में हैं,वहीं व्यापारियों ने शीघ्र ही सरकार से मुआवजे एवं पुनर्वास करने की मांग की है। नारायणबगड़ क्षेत्र में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रविवार देर रात्रि हुई बारिश से नारायणबगड़ स्टेशन में दो दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं एवं कई दुकानों में भारी दरारें आने से व्यापारी दहशत में हैं वहीं व्यापारियों ने सरकार से शीघ्र मुआवजा एवं पुनर्वास करने की मांग की है दो दुकान जिसमें जयवीर सिंह कंडारी और मदन सिंह बिष्ट की दुकान पूर्ण रूप से टूट गई है, वहीं इसके अलावा अन्य कई दुकानों में दरारें आने से व्यापारियों के द्वारा अपने सामान को अन्य स्थानों पर ले जाया गया । वहीं व्यापारियों ने शीघ्र ही उचित मुआवजा देने की मांग की है।





