
देहरादून(आरएनएस)। जाखन स्थित पिरामिड बार एंड पब के गार्ड, बाउंसर और मालिकों पर मारपीट के आरोप में राजपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि पीड़ित तरुण वासन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई वरुण वासन, सिद्धार्थ वासन और रिश्तेदारों अभिषेक मगलानी व भावुक घई के साथ गायक मीका के कार्यक्रम से रात 12:30 बजे लौट रहे थे। रास्ते में जलपान के लिए रोमियो लेन पब के बाहर रुके। पार्किंग में भीड़ होने के कारण तरुण ने अपने भाई और रिश्तेदारों को उतारकर अपनी गाड़ी पास के अपने निजी प्लॉट पर पार्क करने का फैसला किया। जब वह पिरामिड बार के साथ वाली गली में गाड़ी ले गए, तो वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें गेट खोलने से मना कर दिया। तरुण ने गार्ड को बताया कि उनका निजी प्लॉट गली के अंदर है और वह गाड़ी वहां पार्क करना चाहते हैं। इसके जवाब में गार्ड और पब के एक बाउंसर ने कथित तौर पर अभद्र भाषा किया। आरोप है कि इस दौरान पब के मालिक ईशान शर्मा और राम शर्मा भी वहां आ धमके। इस दौरान मारपीट हुई। उधर, पब संचालकों की तरफ से भी पुलिस को मारपीट-गाली गलौच को लेकर तहरीर दी गई। जिस पर भी पुलिस जांच कर रही है।