जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की ‘जिला स्तरीय समिति’ एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजनान्तर्गत ‘जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों को जनपद अल्मोड़ा में उक्त योजनान्तर्गत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 में आतिथि तक प्रदान की गई आर्थिक सहायता का विवरण प्रदान की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीडन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों को जनपद अल्मोड़ा में उक्त योजनान्तर्गत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 में आतिथि तक प्रदान की गई आर्थिक सहायता का विवरण प्रदान की गई। पुलिस उपाधीक्षक जी0डी0 जोशी द्वारा उनके विभाग द्वारा प्रदान की जा रही महत्पूर्ण विन्दुओं पर भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

शेयर करें..