
अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों के प्रत्येक स्तर पर पदोन्नति सुनिश्चित करने और लंबित स्थानांतरण प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की मांग को लेकर सोमवार को धौलादेवी ब्लॉक के राजकीय शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक धौलादेवी के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट और ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल ने बताया कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से चॉकडाउन आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस उपेक्षा से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं, लेकिन वर्षों से पदोन्नति न होने से उनका मनोबल प्रभावित हो रहा है। कई शिक्षक एक ही पद पर 20 से 30 वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रशासनिक और शैक्षणिक संवर्ग अलग किए जाने से पदोन्नति के अवसर पहले ही सीमित हो गए हैं, और अब सरकार पदोन्नति के पदों पर सीधी भर्ती करने की योजना बना रही है, जिससे शिक्षकों की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कई शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में वर्षों से तैनात हैं और स्थानांतरण न होने के कारण उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रांतीय पदाधिकारी इन मांगों को लेकर कई बार शासन से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है। इन परिस्थितियों को देखते हुए 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। संघ ने सभी शिक्षकों से इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।