22/08/2025
हरकी पैड़ी की गंगा आरती वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। विश्व विख्यात हरकी पैड़ी पर पिछले 109 वर्षों से निरंतर सुबह शाम गंगा आरती करने पर श्री गंगा सभा को ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सम्मानित किया। शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय प्रतिनिधि सुरेश मिश्रा ने श्री गंगा सभा के कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र और मेडल सौंपा। इस अवसर पर सुरेश मिश्रा ने कहा कि 1916 में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय ने श्री गंगा सभा का शुभारंभ किया था। तब से निरंतर 109 वर्षों से हरकी पैड़ी पर मां गंगा की भव्य, दिव्य, अलौकिक आरती की जाती है। इसे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से श्रद्धालु देखने आते हैं। 109 वर्षों से एक ही स्थान पर महा आरती का आयोजन किया जा रहा है।