अल्मोड़ा: मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी कर रहे 3 व्यक्ति गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके फलस्वरूप अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ(गांजा) के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
आज दिनाॅक- 06.02.2021 थाना भतरौंजखान की पुलिस टीम द्वारा मोहान चैक पोस्ट के पास वाहन चैकिंग करते समय मोटरसाइकिल सं0-यूके-04टी 6646 में इरशाद(26) पुत्र अली हुसैन निवासी पूछड़ी रामनगर नैनीताल, शाकिर(35) पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी टाण्डा मल्लू रामनगर के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 5.346 किलोग्राम गांजा एवं वाहन संख्या यूके 04पी 6989 के चालक जितेन्द्र कुमार(20) पुत्र जंगबहादुर निवासी पूछड़ी रामनगर नैनीताल के कब्जे से टाट के बोरे में 7.320 किलोग्राम (कुल 12.666 किलोग्राम कीमत 51000 रूपये) बरामद किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान उक्त तीनों व्यक्तियों से गाॅजा बरामद किया गया है, जो कि पौड़ी गढ़वाल के किंगोलीखाल गांव से गांजा ला कर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहे थे। जिनमें से इरशाद ट्रक ड्राइवर, शाकिर लाईन मैन तथा जितेन्द्र कुमार मजदूरी का कार्य करता है, जिन्हें गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 ललित दिगारी, कानि0 नवीन पाण्डे, कानि0 दीप कुमार शामिल रहे।