बेतालघाट प्रमुख चुनाव के दौरान गोलीकांड करने के आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक में प्रमुख चुनाव के दौरान गुरुवार को हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस ने छह आरोपियों को दबोच लिया है। इस वारदात में एक व्यक्ति घायल हुआ था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड, रामनगर; यश भटनागर उर्फ यशु (19) निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर; वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) निवासी लखनपुर, रामनगर; रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) निवासी ढेला पटरानी, रामनगर; प्रकाश भट्ट (28) निवासी खुरियाखत्ता नंबर 08, बिंदुखत्ता और पंकज पपोला (29) निवासी खुरियाखत्ता नंबर 09, बिंदुखत्ता के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने गोली चला दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।