बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। घर में घुसे लावारिस मवेशी को भगाने गए वृद्ध की बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव लौका निवासी 68 वर्षीय गामा प्रसाद पुत्र अर्जुन प्रसाद गुरुवार को घर पर थे, तभी एक लावारिस पशु अचानक उनके घर में घुस गया। उसे भगाने के लिए वह घर से सौ मीटर दूर निकल गए। जहां वह फिसल कर बरसाती पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों को उनकी चिंता हुई। खोजबीन करने के बाद पता चला कि वह गड्ढे में गिर गए हैं। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला और उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।