
रुद्रपुर(आरएनएस)। राज्य विधिक परिषद उत्तराखंड ने बार एसोसिएशन सितारगंज के मुख्य चुनाव अधिकारी व बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष को पत्र लिखकर सचिव के निष्कासन की कार्रवाई के समस्त प्रपत्रों के साथ 14 अगस्त को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन राकेश गुप्ता के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। 25 जुलाई को बार एसोसिएशन की बैठक में सचिव महेंद्र चौधरी के पद व बार की सदस्यता से निष्काषित करने का निर्णय लिया था। अध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया था कि नोटिस की अवहेलना करने व मीटिंग में नहीं आने पर निष्कासन की कार्रवाई की थी। अधविक्ता महेंद्र सिंह ने इस निर्णय के खिलाफ राज्य विधिक परिषद उत्तराखंड शिकायत की थी। इधर, अधिवक्ता महेंद्र चौधरी ने उनके बार एसोसिएशन के सचिव व बार की सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई को राजनीतिक व द्वेषभावना से करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अध्यक्ष दयानंद सिंह पर आरोप लगाया कि निष्कासन की कोई जानकारी बारे ने नहीं दी। बार की ओर से पक्ष भी नहीं लिया गया। मनमाने ढंग से निष्कासन किया था।