छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश

रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र के गांव की 16 वर्षीय किशोरी दसवीं की छात्रा है। बुधवार शाम वह स्कूल के काम के लिए एक नोटबुक खरीदने गांव की एक दुकान पर गई थी। आरोप है कि तभी गांव के तीन युवक दो मोटरसाइकिलों पर वहां पहुंचे। उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी छात्रा को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और गांव से बाहर की तरफ फरार हो गए। गांव में दिनदहाड़े ऐसी घटना होने से दुकान पर लोगों का बड़ा हुजूम इकठ्ठा हो गया। इस दौरान छात्रा के परिजनों के अलावा क्षेत्रीय चौकी की पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। इसी बीच घटना के कुछ देर बाद खुद छात्रा बदहवास अवस्था में अपने घर पहुंच गई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि तीनों युवक उसे गांव के बाहर खेतों में स्थित एक नलकूप पर ले गए थे। वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग आई। इसके बाद पुलिस और परिजन तत्काल नलकूप पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। बाद में छात्रा के पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।