कफुल्टा गदेरे के उफान से लोग परेशान

नई टिहरी(आरएनएस)। राजकीय माडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के पास कफुल्टा गदेरा उफान पर आने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि यह गदेरा छात्रों की आवाजाही में खतरा भी बना हुआ है। विगत तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार की भारी बारिश के कारण कफुल्टा गदेरा का पानी इन दिनों यकायक बढ़ गया है। जिसके चलते राजकीय माडल इंटर कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय इंटर कालेज के पास बहने वाला गदेरा बरसाती है, किंतु जब तेज बारिश होती है तो गदेरे का पानी भी बढ़ जाता है। जिस कारण स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं व छोटे-छोटे बच्चों को गदेरे को पार करने में दूसरे लोगों से सहायता मांगनी पड़ती है। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 300 छात्र छात्राएं अध्ययनत हैं,किंतु विद्यालय के पास के नाले के उफान पर आने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के जेई और ईई को लिखित रूप से नाले पर स्कबर लगाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है।