किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। बीते 15 जून को एक महिला ने थाना ज्वालापुर में शिकायत दी थी कि आकाश, निवासी ग्राम गहरी धगतोली थाना पहाड़पुर जिला बेतिया पूर्वी चंपारण बिहार, हाल निवासी लोटा फैक्ट्री के पास, सीतापुर ज्वालापुर उनकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर 13 जून को अपने साथ ले गया। आरोपी के पिता गोपाल प्रसाद के खिलाफ भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और मोबाइल लोकेशन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आकाश की तलाश शुरू की। 0 जुलाई को पुलिस टीम ने आरोपी आकाश को बेतिया पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी आकाश को हरिद्वार लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।