
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वावधान में आगामी 25 व 26 जुलाई को जिलेभर में ‘सड़क सुरक्षा : जीवन रक्षा’ विषय पर दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला जज व प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन और सचिव शचि शर्मा के आदेश पर आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, रैली और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और प्रावधानों की जानकारी देने वाले पंफ्लेट भी वितरित किए जाएंगे। इस मुहिम का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों, मोटर वाहन अधिनियम, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर 21 जनवरी 2016, राहवीर योजना और गुड सेमेरिटन कानून के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत यह जानकारी भी दी जाएगी कि किसी मोटर दुर्घटना की तिथि से छह माह के भीतर मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल में आवेदन किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी प्रेरित करें।