
अल्मोड़ा। डाक विभाग ने अल्मोड़ा मंडल के डाकघरों में तकनीकी उन्नयन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डाकघर अब एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम पर शिफ्ट होने जा रहे हैं। इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद ग्राहकों को डाक सेवाओं में अधिक सुरक्षित, तेज और पारदर्शी सुविधाएं मिलेंगी। डाक विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार, 21 जुलाई को सभी डाकघरों में सिस्टम अपडेट और माइग्रेशन की प्रक्रिया चलेगी, इसलिए उस दिन किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं किया जाएगा। जबकि मंगलवार, 22 जुलाई से डाकघर नई तकनीक के साथ संचालित होंगे। डाकघर अधीक्षक ने ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह बदलाव भविष्य में बेहतर, विश्वसनीय और डिजिटल सेवाएं देने की दिशा में अहम साबित होगा। नई व्यवस्था से डाक सेवाओं में गति और पारदर्शिता आएगी, जिससे ग्राहकों को एक उन्नत अनुभव मिलेगा।