विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की ओर से नगर के तीन शिक्षण संस्थानों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविरों का संचालन प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा द्वारा किया गया। विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन मां अम्बे नर्सिंग कॉलेज, होली एंजिल पब्लिक स्कूल और जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा में किया गया। शिविरों की शुरुआत नालसा के थीम गीत ‘एक मुठ्ठी आसमान’ के माध्यम से की गई। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों, उसके कारणों और इससे उत्पन्न सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव शचि शर्मा ने निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल सर्विस इंस्टीट्यूशंस की भूमिका, नालसा की एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं योजना 2016, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और बच्चों के अधिकारों के संबंध में भी छात्रों को जागरूक किया। साथ ही एक जुलाई से शुरू हुए ‘मध्यस्थता राष्ट्र के लिए’ विशेष अभियान की भी जानकारी दी गई, जो 90 दिनों तक चलेगा। शिविरों में विद्यार्थियों को जागरूकता से संबंधित पंफ्लेट भी वितरित किए गए। शिविर में मेडिकल कॉलेज के डॉ. सज्जन कुमार शौकीन ने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के उपायों और जनस्वास्थ्य पर इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा हरेला महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मां अम्बे नर्सिंग कॉलेज और होली एंजिल पब्लिक स्कूल परिसर में औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संबंधित संस्थानों के शिक्षक, अधिकारी व अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे।

शेयर करें..