बजट की घोषणाओं से भी बड़ी खबर, धोनी वाला शेयर 75 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

नई दिल्ली । आज इंडिगो पेंट्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। इसका शेयर बीएससी पर करीब 75 फीसदी प्रीमियम के साथ 2607.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इस साल अब तक आए 3 आईपीओ में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को मिला है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एंबेसेडर हैं।
इंडिगो पेंट्स का 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था। इसके का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये था। रीटेल कैटगरी में कंपनी का इश्यू 15.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। (हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स) का पोर्शन 263 गुना और चलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर थे। साथ ही इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स 58.40 लाख शेयरों की बिक्री की थी। ऑफर फॉर सेल में 20.05 लाख शेयर सीकोया कैपिटल इनवेस्टमेंट 21.65 लाख इक्विटी शेयर इनवेस्टमेंट्स और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान बेचे हैं।

पूंजी का क्या करेगी कंपनी

पुणे की यह कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेंगे। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ने मर्चेंट बैंकर्स के साथ मिलकर इंडिगो पेंट्स का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए तय किया है। एक लॉट 10 शेयरों का होगा। निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी।
देश की पांचवीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी। इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा। कंपनी 50 करोड़ रुपये में टिंटिंग मशीन और जीरोशेकर्स खरीदेगी। इसके अलावा 25 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!