पंचायत चुनाव में टिहरी में कुल 7836 नामांकन

नई टिहरी(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर कुल 7836 नामांकन हुए। जिसमें जिला पंचायत की 45 सीटों के लिए 218, सदस्य ग्राम पंचायतों के 7467 पदों के सापेक्ष 3796, ग्राम प्रधानों के 1049 पदों के सापेक्ष 2594 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों के सापेक्ष 1228 नामांकन हुए। बीते शनिवार को आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए 4125 नामांकन हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया कि प्रतापनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के शनिवार को 304 कुल 416, ग्राम प्रधान के 73 कुल 317, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 60 कुल 193, थौलधार ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 291 कुल 352, प्रधान के 78 कुल 236, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 56 कुल 135, कीर्तिनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 220 कुल 327, प्रधान के 46 कुल 283, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 38 कुल 144, देवप्रयाग ब्लॉक से ग्राम पंचायत सदस्यों के 161 कुल 212, प्रधान के 42 कुल 223, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 15 कुल 103 नामांकन हुए। नरेंद्रनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 59 कुल 201, प्रधान 8 कुल 179 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2 कुल 82, भिलंगना ब्लाक से ग्राम पंचायत सदस्यों के 550 कुल 670, प्रधान के 170 कुल 444 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 64 कुल 165, जाखणीधार में ग्राम पंचायत सदस्यों के 161 कुल 182, प्रधान के 57 कुल 225 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 35 कुल 113, जौनपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 627 कुल 764, प्रधान के 133, कुल 357 और बीडीसी सदस्य के 48, कुल 139, चंबा ब्लॉक में सदस्य ग्राम पंचायत के 292 कुल 437, प्रधान के 78 कुल 261 और बीडीसी सदस्य के 52 कुल 126 नामांकन हुए हैं।