मेडिकल एजुकेशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. नीतिका कौशल को मिला देवभूमि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड

देहरादून। देवभूमि की धरती पर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शनिवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), उत्तराखंड स्टेट सेंटर में “देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार समारोह” का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर नीतिका कौशल को मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए “देवभूमि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया। प्रो. कौशल को यह सम्मान चिकित्सा शिक्षा में उनके निरंतर नवाचार, शोध, और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया।

समारोह में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नवाचार, सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. अतुल शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी, वहीं सचिव डॉ. रेशु गुप्ता ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन गौरी शर्मा ने किया, जबकि मंच समन्वय की जिम्मेदारी गीत शर्मा ने निभाई।

इस अवसर पर आईईआई उत्तराखंड स्टेट सेंटर के अध्यक्ष एनके यादव, एचके उप्रेती, पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!