अमेरिका में भारतीय युवक का हंगामा, फ्लाइट में यात्री से की मारपीट; बोला-तेरी मौत तय है

अमेरिका में भारतीय युवक का हंगामा, फ्लाइट में यात्री से की मारपीट; बोला-तेरी मौत तय है

मियामी।  अमेरिका में फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही एक फ्लाइट में भारतीय मूल के युवक ईशान शर्मा को एक सहयात्री पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 30 जून को फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में ईशान शर्मा और कियानू इवांस नामक एक अन्य यात्री के बीच हिंसक झड़प होती दिख रही है। दोनों एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते नजर आ रहे हैं, जबकि फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री और क्रू सदस्य उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित यात्री कियानू इवांस ने पुलिस को बताया कि यह हमला बिना किसी उकसावे के हुआ। उनके अनुसार, जब वह वॉशरूम से अपनी सीट पर लौट रहे थे, तभी शर्मा ने अचानक उनका गला पकड़ लिया। इवांस ने कहा, वह एक अजीब और डरावनी हँसी हँस रहा था और कह रहा था कि ‘तू एक नश्वर आदमी है, अगर तूने मुझे चुनौती दी तो तेरी मौत तय हैÓ।
इवांस ने यह भी दावा किया कि उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को शर्मा के अजीब व्यवहार के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। जब शर्मा की धमकियाँ नहीं रुकीं, तो उन्होंने सहायता के लिए बटन दबाया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और शर्मा ने उन पर हमला कर दिया। इवांस ने कहा, उसने सीधे मेरी आँखों में देखा और मेरा गला पकड़ लिया। हवाई जहाज जैसी बंद जगह में मेरे पास खुद का बचाव करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।
फ्लाइट के मियामी में उतरते ही पुलिस ने ईशान शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उन पर मारपीट का आरोप लगाया गया है और 500 डॉलर की जमानत राशि तय की गई है। मंगलवार को अदालत में पेशी के दौरान शर्मा के वकील ने एक अनोखी दलील दी। उन्होंने कहा कि उनका मुवक्किल अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फ्लाइट में ध्यान (मेडिटेशन) कर रहा था, जो पीछे बैठे यात्री (इवांस) को पसंद नहीं आया और इसी वजह से विवाद शुरू हुआ।
इस घटना ने हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बता रहे हैं, तो वहीं अन्य इसे सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन मान रहे हैं। फ्रंटियर एयरलाइंस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि शर्मा पर एयरलाइन द्वारा प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

शेयर करें..