5.75 ग्राम स्मैक के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तरकाशी। धरासू पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान 5.75 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया है। वहीं न्यायालय में पेश करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने अवैघ अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा- निर्देश पर जिले में बढ़ रहे नशे, मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की प्रभावी रोकथाम अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय- विक्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस का सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में रविवार सायं को धरासू पुलिस की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और भैरव मंदिर निकट नगुण बैरियर के पास से अभिषेक पुनिवासी ग्राम चकोन,पट्टी धनारी, डुंडा जिला उत्तरकाशी के पास से 5.75 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना धरासू में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपएस एक्ट की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरी ओर थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को चेकिंग के दौरान सूर्यप्रकाश नौटियाल पुत्र गोविंद बल्लभ निवासी ग्राम व पोस्ट मातली डुंडा उत्तरकाशी के पास से पीडब्ल्यूडी तिराह मातली उत्तरकाशी से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।