डीलरशिप देने का झांसा दे साइबर ठगों ने तीन लाख से अधिक का चूना लगाया

देहरादून(आरएनएस)। व्यापारी को सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की डीलरशिप देने का झांसा देकर तीन लाख रुपये अधिक का चूना लगा दिया गया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर बंसत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रितिक अग्रवाल निवासी जनकपुर एक्सटेंशन, जीएमएस रोड एलीट बिल्डिंग सॉल्यूशन के मालिक हैं। बताया कि उन्होंने सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) स्थानीय विक्रेता बनने के लिए ऑनलाइन जानकारी ली। इस दौरान एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीसीआई का विक्रय प्रमुख बताया पीड़ित से डीलर बनने के लिए दस्तोवज मांगे। रितिक ने 6-7 जून 2025 को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए। इसके बाद सुरक्षा राशि और सीमेंट के ऑर्डर के नाम पर पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में तीस लाख रुपये अधिक रकम जमा करा ली गई। इसके बाद कोई डिलीवरी नहीं पहुंची। तब पीड़ित को समझ आया कि वह साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। उन्होंने साइबर अपराध थाने में शिकायत दी। शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर केस बसंत विहार थाने ट्रांसफर किया गया। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!